डार्क स्पॉट यानि काले धब्बे जो की हमारे खूबसरत चेहरे को बदसूरत बनाने का काम करते हैं हमे कही जाना हो तो हम डार्क spot की वजह से दस बार सोचते है ऎसे चेहरे के साथ कैसे जाये dark spot हटाने के लिये हम बहुत सारे तरीके अपनाते है पर कभी कभी हर तरीका आजमा के हार मान लेते है पर कुछ असर नही होता
तो अब आपको औऱ फ़िक्र करने की जरुरत नही और ना ही आपको बहार जाकर कोइ क्रीम खोजने की ना ही ज्यादा पैसे खर्चें करने की क्योकि आज हम आपके लिये लेकर आये है dark spot home remedies इसका उपयोग करके आप आसनी से चेहरे के डार्क स्पॉट को हटा पायेंगे घर बैठे ही तो आइयें जानते है
dark spot home remedies in Hindi_
Dark spot home remedies मे पहला तरीका है सेब का सिरका जी हा सेब के सिरके को डार्क spot हटाने के बहुत ही प्रभावशाली माना गया है इसके उपयोग से आप dark spot कि समस्या से छुटकारा पा सकते है आसनी से सेब के सिरके मे एंटीऑक्सीडेंट मौजुद होते है जैसे कि_विटामिन ए ,विटामिन बी काम्प्लेक्स विटामिन सी और विटामिन ई पाये जाते है जो त्वचा को स्वस्थ और बेदाग रखते है !
आइए जानते है सेब के सिरके का उपयोगकैसे करना है इसके लिये आप एक चम्मच आलू/म्मच शहद और एक चम्मच पानी ले अब तीनो को एक साथ मिला ले इसके बाद आप थोड़ी सी रुई ले अब रुई की मदद से आप इस मिश्रण को dark spot वाली जगह पर लगाये फिर 10-15 मिनट के किए ऎसे ही छोड़ दे इसके बाद चेहरे को सादे पानी से धुल ले
इसका प्रयोग आप कभी भी कर सकते हैं!!?
हल्दी- dark spot home remedies मे हल्दी का प्रयोग भी हमारी त्वचा के लिये काफ़ी गुणकारी सबित हुआ है हल्दी चेहरे के डार्क स्पॉट हटाने के साथ साथ चेहरे को गोरा और चमकदार बनाती है हल्दी चेहरे के आलावा बॉडी के हर हिस्से के लिये कारगर है बस आपको थोड़ी सी हल्दी थोड़े से दूध और नींबू के रस को एक साथ मिला कर पेस्ट बना लेना है और चेहरे पर अच्छे से लगाना है फिर सूख जाने के बाद हल्के गुनगुने पानी से धोना है.
पपीता _Papaya
पपीते को भी गुणों का खान माना जाता है पपीते मे
पपाइन एंजाइम पाया जाता है जो डार्क स्पॉट को दूर करने के लिए बेहद लाभदायक होता है। पपीता चेहरे के लिये बहुत लाभकारी माना जाता है ये डार्क स्पॉट तो दूर करता ही है साथ हि रंग भी निखारता है!
आइए आपको बताये कि पपीते का उपयोग कैसे किया जाता है _
इसके लिये आप आधा पपीता ले और उसे अच्छे से मेश कर ले और फिर उसमे ओटमील और नारियल का तेल मिलाये अब इसका पेस्ट अपने चेहरे पर लगाये कम से कम आधे घन्टे तक लगा रहने दे इसके बाद चेहरे को सादे पानी से धो ले!
इसका इस्तेमाल आप हफ़्ते मे 2 से 3 बार कर सकते हैं!
खीरा/cucumber
खीरा हमारे स्वास्थ के साथ हमारे चेहरे के लिये भी बहुत फयेदेमंद है इसमे भरपूर मात्रा मे पानी जाया जाता है जो की स्किन के लिये बहुत ही प्रभावशाली माना जाता है खीरे मे कई प्रकार के विटामिन्स शमिल होते है जो चेहरे से मुहासे ,डार्क सर्कल्स, डार्क स्पॉट ये सब समस्याओं से छुटकारा दिलाता है!
आइये हम आपको बताये किस तरह इस्तेमाल करते हैं खीरे का चेहरे के डार्क स्पॉट को हटाने के लिए
इसके लिये आप सबसे पहले खीरे को मिक्सर मे मिक्स करके इसमे नींबू का रस और शहद मिलाये
और इसकापेस्ट बना ले फिर इसे अपने चेहरे पर लगाये और 30 मिनट के बाद पानी से धो ले इसका इस्तेमाल आप हर रोज कर सकते है इससे डार्क स्पॉट पूरी तरह से खत्म हो जायेंगे और आपकी स्किन भी ग्लो करेगी!
छाछ buttermilk
छाछ एक बेहतरीन तरीका है डार्क स्पॉट हटाने के लिये
छाछ में लैक्टिक एसिड के एस्ट्रिजेंट गुणों के कारण चेहरे पर लगाने से डार्क स्पॉट को हटाया जा सकता हैं छाछ त्वचा को मॉइश्चराइज भी करता है जिससे स्किन ग्लोइंग हो जाती हैं ! साथ ही छाछ एंटी-एंजिंग के रूप में भी काम करता है। छाछ का नियमित उपयोग त्वचा को टाइट करने में मदद करता है और इसे झुर्रियों से मुक्त रखता है।
आइए बताये आपको छाछ का इस्तेमाल कैसे करे डार्क
डार्क स्पॉट्स को कम करने के लिए
इसके किए आप छाछ को डार्क स्पॉट्स पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर चेहरे को गुनगुने पानी से साफ कर लें और बाद मे चेहरे पर कोई मॉश्चराइजर लगा ले कुछ दिनो के प्रयोग से आपको डार्क स्पॉट की समस्या से राहत मिल जायेगी!
आलूpotato
क्या आप सबको पता है आलू का उपयोग हम अपने चेहरे पर से डार्क स्पॉट हटाने के लिये भी कर सकते हैं ये सबसे आसान तरीका है जिसका इस्तेमाल हम कभी भी कर सकते हैं आलू के इस्तेमाल से ना की डार्क स्पॉट खत्म होते है बल्कि इसके इस्तेमाल से पिंपल और डार्क सर्कल्स जैसी समस्याओं को भी खत्म किया जा सकता है आलू के उपयोग से स्किन ग्लो भी करने लगती है
इसके इस्तेमाल के लिये आप आलू को धुल कर टुकड़ो मे कर ले और इसके टुकड़ो को धीरे धीरे चेहरे पर रब करे कुछ ही दिनो मे आपको फ़र्क दिखने लगेगा!
FAQs
Q_.चेहरे से dark spot कैसे हटाये?
Ans_चेहरे को अच्छे से क्लीन करके दूध को रुई की मदद से चेहरे पर लगाये और 10 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो ले!
Q_5 मिनट मे डार्क स्पॉट कैसे दूर करे?
Ans_नींबू के रस मे एक चम्मच बेकिंग सोडा और पानी मिला कर पेस्ट बना ले फिर इसे चेहरे पर लगाये और कुछ देर तक हल्के हाथो से मसाज करे और 5_6 मिनट्स लगा रहने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो ले!
Q_dark spot हटाने के घरेलू उपाय ?
Ans_एक कटोरी मे नींबू का रस हल्दी और दूध मिलाकर पेस्ट बना ले फिर इसे अपने चेहरे पर लगाये फिर 15 मिनट के बाद चेहरे को धो ले !
Q_3 दिन मे चेहरे के काले धब्बे कैसे हटाये?
शहद और दूध का पेस्ट बनाकार चेहरे पर लगाये और 10 मिनट तक इसे लगाकार मसाज करे फिर धुल ले कुछ देर बाद ये प्रक्रिया आप कभी भी दोहरा सकते है!
Q_गुलाबजल से dark spot कैसे हटाये?
Ans_dark spot से छुटकारा पाने के लिए गुलाब जल से रोजाना चेहरा साफ करें। कॉटन बॉल में गुलाब जल डालें और इससे चेहरे की सफाई करें। गुलाब जल से चेहरे को साफ करने से चेहरे की गंदगी साफ होती है। साथ ही काले धब्बों की समस्या से छुटकारा मिलता है।
Q_फेस के दाग धब्बे कैसे ठीक करें?
Ans_एक चम्मच नींबू के रस मे शहद मिलाकर रोजाना इसे चेहरे पर लगाये 15_20 मिनट तक लगा रहने दें उसके बाद चेहरे को धो ले!