10 easy beauty tips and get long and beautiful nails in just a few days!!

Do you also want to get long and beautiful nails, then follow 10 easy beauty tips and get long and beautiful nails in just a few days!!

क्या आप भी पाना चाहती है लंबे और खूबसूरत नाखून तो अपनाये 10 आसन ब्यूटी टिप्स और कुछ ही दिनो मे पाये लंबे और खूबसूरत नाखून !!
आजकल हर लड़किया चाहती हैं कि उनके नाखून लंबे और खूबसूरत हो क्योकि लंबे नाखून पर अलग अलग कलरफुल nailpaints अलग अलग तरह के nailart हाथो कि खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देते है पर कुछ लड़कियो के नाखून का विकास नही हो पाता जल्दी जिससे वो काफ़ी परेशान रहती है और समझ नही पाती की ऐसा क्या करे कि जिससे उनके भी नाखून लंबे लंबे हो तो आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा बतायेंगे
10 easy tips that will make your nails look long and beautiful!!
10 आसान टिप्स जिससे आपके नाखून भी लंबे और खूबसूरत दिखने लगेंगे!!

long & beautiful nails

1. नारियल तेल/coconut oil

नारियल तेल बालो और स्किन के साथ साथ nails/ नाखून बढ़ाने मे भी काफ़ी कारगर है नारियल तेल फंगल इंफेक्शन को रोक के नाखून बढ़ाने मे मदद करता है इसका इस्तेमाल करने के लिये आप एक कटोरी मे थोड़ा नारियल का तेल ले और इसे गरम करले फिर इसे रात सोने से पहले अपनी उगलियों और नाखूनों को अच्छे से मालिश करे और रात भर के लिये ऎसे ही छोड़ दें

फिर सुबह गुनगुने पानी से नाखूनों को धुल ले

रोज रात सोने से पहले इस टिप्स को अपनाये इससे आपके नाखून जल्दी

जल्दी बढ़ने लगेंगे जिससे आपके नाखून भी सुंदर और आकर्षक दिखने लगेंगे!!

नारियल तेल/coconut oil

2. जैतुन का तेल /olive oil

रात को सोने से पहले जैतुन का तेल गरम करके

उगलियों और नाख़ून मे लगाकार मालिश करे 5-7 मिनट्स तक आप चाहे तो तेल लगाने के बाद रात मे दस्ताने लगाकर भी सो सकती है इससे और अच्छा प्रभाव पड़ेगा अगर दस्ताने नही लगती तो भी आप रात मे जैतुन का तेल लगाकर सोये इससे आपके नाखून बहुत ही जल्दी से बढ़ने लगेंगे

आप चाहे तो गर्म जैतुन के तेल मे 10 से 20 मिनट तक नाखूनों को डुबाकर भी रख सकती है इससे भी नाखून तेजी से बढेंगे!!

जैतुन का तेल /olive oil

3.संतरे का रस /Orange juice

संतरे के ताजे रस मे 15-20 minute tak नाखुनो को भिगो कर रखे फिर गर्म पानी से धुल ले और कोई लोशन लगा ले इससे बहुत जल्दी आपके नाखून बढ़ने लगेंगे!!

संतरे का रस /Orange juice
4.लहसुन /Garlic

लहसुन भी नाखून बढ़ाने मे काफ़ी फयेदेमंद है इसके इस्तेमाल के लिये लहसुन की कली को 2 टुकड़े मे काट ले और उसे 10 मिनट तक अपने नाखूनों पर रगड़े ऐसा बराबर करने से नाखून तेजी से बढ़ने लगते है!!

लहसुन /Garlic

5.सरसो का तेल /Mustard oil

नाखुनो को तेजी से बढ़ाने के लिये सरसो का तेल भी लाभकारी होता है गुनगुने सरसो तेल से नाखुनो वाली जगह पर 20 minute तक मालिश करे!!

6.टूथपेस्ट /Toothpaste

टूथपेस्ट का उपयोग
Karne से नाखून बढ़ने के साथ साथ नाखून साफ़ भी हो जाते है इसके लिये थोड़ा सा टूथपेस्ट ले और नाखूनों पर कुछ देर तक रगड़े फिर धुलें!

7.नींबू /Lemon
नाखूनों को बढ़ाने के लिए विटामिन सी भी जरूरी होता है. इसके लिए आप ताजे नींबू के रस मे जैतुन का तेल मिलाकर गर्म करे और 10-15 मिनट तक नाखुनो को इसमे डुबा कर रखे बराबर ऐसा karne से नाखूनों की ग्रोथ अच्छी हो जायेगी!!

8.टमाटर/Tomato
टमाटर भी नाखून बढ़ाने के लिये काफ़ी उपयोगी है इसके इस्तेमाल के लिये
आधा कप टमाटर के रस में 2 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं और इसमे नाखूनों को 10 मिनट तक डुबो कर रखे ऐसा karne से नाख़ून बढ़ने लगेंगे!!
टमाटर/Tomato

9.एलोवेरा Alovera jel

एलोवेरा जेल नाखूनों को चमकदार बनाने के साथ इसको बढ़ाने मे भी मदद करता है इसके इस्तेमाल के लिये एक चम्मच अलोवेरा जेल ले और उसमे थोड़ा जैतुन का तेल मिलाये और इसे लेकर नाखूनों पर अच्छे से मालिश करे फिर सादे पानी से धुल ले इसका इस्तेमाल आप कभी भी कर सकती है इससे नाखून कि ग्रोथ अच्छी होगी!!

10. : दूध और अंडा / milk and egg
ध और अंडा
दोनों ही हड्डियों को मजबूत बनाते

हैं। इसका सेवन करना तो फायदेमंद होता ही है साथ में इनका इस्तेमाल karne से नाखूनों की मजबूती बढ़ती है इसके इस्तेमाल के लिए आपको बस एक अंडे के सफेद भाग में दूध मिलाकर फेंटना है और इसमें 5 मिनट के लिए अपने नाखूनों का डुबो कर रखना है। हफ्ते में 2-3 बार ऐसा करने से नाखूनों को मजबूती मिलेगी और वे तेजी से बढ़ने शुरू हो जाएंगे।

FAQs
How to make nails long fast??
नाखूनों को जल्दी लंबा कैसे करे??

संतरे का जूस को दस मिनट तक अपने नाखूनों पर लगाएं फिर हाथों को गुनगुने पानी से धो लें। कुछ दिनों तक ऐसा करने से आपके नाखून जल्द ही बढ़ने लगेंगे।
How to grow nails within a week??
नाखुनो को एक हफ़्ते के अंदर कैसे बढ़ाए??

इसके लिए एक चम्‍मच घिसा हुआ लहसुन लें और उसमें एक चम्‍मच सेब का सिरका मिलाएं। अब इसको अपने नाखूनों पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर हल्के गुनगुने पानी से हाथों को साफ कर लें। अब हाथों में नारियल तेल लगाएं और नाखूनों के साथ हाथों की भी मसाज करें।
What to apply to grow nails??
नाखून बढ़ाने के लिये क्या लगाये?

जैतुन का तेल गर्म करके रोज रात को सोते समय नाखून पर मालिश करे इससे नाखून बढ़ने लगेंगे!!
How to make nails beautiful??

नाखुनो को सुँदर कैसे बनाये??

एक चम्मच संतरे के जूस में एक अंडे क सफेदी को मिला लें इसके बाद इसे अच्छे से मिक्स कर लें. अब इसको 10 मिनट के लिए अपने नाखूनों पर लगाकर छोड़ दें. इसके बाद फिर साफ पानी से अपने नाखूनों को धो ले. ऐसा करने से नाखूनों की चमक और मजबूती बनी रहती है, इसके साथ ही ये आपके नाखूनों को लंबा भी करने मे भी मदद करता है!!

Leave a Comment