फटी ऐड़ियों से पाये छुटकारा इन आसान घरेलू नुस्खों से
Get rid with home remedies for cracked heels !!
सर्दियों की हवाओ का असर चेहरे के साथ हमारें हाथो पेरो पर भी पड़ता है खासकर ऐड़ियों पर सर्दियो मे एड़िया अकसर fat जाया करती है और कुछ लोग की एड़ियां सर्दियों के आलावा भी हमेशा फटि रहती हैं
कुछ को तो बहुत ही दर्द का सामना करना पड़ता है
क्या आप भी फटी एड़ियों से परेशान है ????
तो आज हम आपको कुछ आसान घरेलू नुस्ख़े बतायेंगे जिससे आप फटी एडियों की समस्या से हमेशा के लिये छुटकारा पा सकेंगें!!
शहद /Honey
शहद हमारी स्किन पर मॉइस्चराइज करने का काम भी कर कर सकता है,शहद मे एंटीबैक्टीरियल व एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा के लिये काफ़ी फयेदेमंद है आज हम जानेंगे फटी एड़ियों को शहद से कैसे ठीक किया जा सकता है!!
इसके लिये आप एक बाल्टी लगभग गर्म पानी ले
अब अपने पैरो को इसमे डुबा कर रखे कम से कम 20 मिनट तक अब अपनी एड़ियों को हल्का हल्का स्कर्ब करे फिर पैरो को धुल कर निकाल ले आप इस पक्रिया को कुछ दिनो तक दोहराये इससे आपकी एड़ियां मुलायम हो जायेगी जिससे एड़ियां फटने की समस्या नही होगी!
नारियल तेल/coconut oil
फटी एड़ियों के लिये नारियल तेल काफ़ी लाभकारी है इ नारियल तेल त्वचा को हाइड्रेट करने का काम कर सकता है। साथ ही यह एक कारगर मॉइस्चराइजर की तरह काम कर त्वचा को अंदर तक पोषण प्रदान कर उसे मुलायम बना सकता है । इस कारण नारियल तेल के इस्तेमाल से फटी ऐड़ियों से छुटकारा पाया जा सकता है !
इसका प्रयोग करने के लिए थोड़ा गुनगुना नारियल तेल ले कटोरी मे अब इसे अपनी एड़ियों पर लगाकार कुछ देर तक मसाज करे इसके बाद मोजे पहन ले इसका प्रयोग आप हर रोज रत को करे इससे आपकी एड़ियां मुलायम और सुंदर हो जायेगी!!
फटी हुई एड़ियों की समस्या से छुटकारा पाने में एलोवेरा भी शामिल है। एलोवेरा में हीलिंग और मॉइस्चराइजिंग गुण मौजूद होते हैं एलोवेरा का हीलिंग गुण फटी एड़ियों को भरने में मदद कर सकता है। अलोवेरा मे मॉइस्चराइजिंग गुण फटी ऐड़ियों को मॉइस्चराइज करने का काम करता है!!
इसके इस्तेमाल के लिये आप एक बाल्टी गुनगुना पानी ले उसमे 10 मिनट तक पेरो को डुबा कर रखे इसके बाद पेरो को अच्छे से पोछ ले अब एडियों पर अलोवेरा जेल लगाये इसके बाद मोजे पहन लें और रातभर के लिए एलोवेरा जेल को एड़ियों पर लगे रहने दें। सुबह साफ पानी से एड़ियों को धो लें।
चार से पांच दिन तक रोजाना सोने से पहले यह प्रक्रिया दोहराएं
इस इस्तेमाल से आपकी एड़ियां fatne की समस्या दूर हो जायेगी!!
क्या आप जानते मोमबत्ती उजाले के साथ साथ एडियों को fatne से बचाने का काम करती है अगर नही जानते तो आज हम आपको बतायेंगे fati एडियों को सही कैसे करती है मोमबत्ती इसके इस्तेमाल के लिये सबसे पहले मोमबत्ती की बत्ती को निकाल दें। अब आप एक बर्तन में नारियल या सरसो के तेल को गर्म होने के लिए रख दें। अब आप इसमें मोमबत्ती डालकर अच्छे से पिघला लें। जब मोम और तेल अच्छी तरह मिल जाए तो इसे आंच से उतार लें।
अब इस मिक्सचर को ठंडा होने के लिए छोड़ दें। ठंडा होने के बाद यह बनकर तैयार है। इस मिक्सचर को लगातार तीन दिनों तक सोते समय अपनी फटी एड़ियों पर मसाज करते हुए लगाएं। तीन दिनों में इसका असर आपको अपने आप नजर आने लगेगा और धीरे-धीरे आपकी एड़ियां एकदम कोमल हो जाएंगी।
क्या आप जानते है चावल के आटे का इस्तेमाल हम फटी एडियों को ठीक करने मे भी कर सकते है
इसका इस्तेमाल आप गर्मियो मे ज्यादा कर सकते है इससे एड़ियां सॉफ्ट और सुँदर दिखने लगती है
तो आइए जानते है कैसे करे इस्तेमाल चावल के आटे का जिससे एड़ियों का फट्ना रोका जा सके!
इसके लिये आप एक चम्मच चावल का आटा ले और दो चम्मच शहद एक चम्मच नींबू का रस अब इन तीनो को मिलाकर पेस्ट बनाकर तैयार कर ले !
फिर हल्के गर्म पानी में 10 मिनट के लिए अपने पैरों को डूबोकर रखें।इसके बाद अपनी एड़ियों को तैयार किए गए पेस्ट से स्क्रब करें।जब तक एड़ियां मुलायम नहीं हो जातीं, तब तक इस प्रकिया को हफ्ते में दो बार करें।
इससे आप देखेंगे कि आपकी एड़ियां कैसे सुंदर और मुलायम हो जाती है!!
तिल का तेल/Sesame oil
तिल के तेल मे कई तरह के पोषक तत्व पाये जाते है और इसमे एडियों के घाव भरने के गुड़ भी मौजुद होते है ये एडियों के लिये काफ़ी लाभकारी माना जाता है
इसके इस्तेमाल के लिये आप रोजाना रात को सोने से पहले तिल के तेल को एड़ियों मे लगाये और मसाज करे कुछ देर तक एड़ियों के मुलायम होने तक रोजाना सोने से पहले यह प्रक्रिया दोहराएं।
कुछ ही दिनो मे देखेंगे एड़ियों मे कितना फ़र्क आ आ
गया है!
1. फटी एड़ियों को ठीक करने के लिये क्या करे??
1. What to do to cure cracked heels??
रोज रात को सोने से पहले पेरो मे अच्छे से ग्लिसरीन लगाकर और मोजे पहन कर सोये!!
2. एडियों मे दर्द होने लगे तो क्या करे ??
2. What to do if there is pain in the ankles??
रोज रात सोने से पहले गुनगुना नारियल का तेल लगाकर औऱ मोजे पहन कर सोये!!
3.एड़ियां क्यू फटती है??
3.Why do heels crack??
ज्यादा देर नंगे पांव मिट्टी पर
चलना पेरो को साफ़ ना रखना या फिर कैल्शियम की कमी से भी एड़ियां फटने लगती है!!
4. क्या लगाने से एड़ियां नही फटेंगी??
4.By applying what will the heels not crack??
A..एडियों को फटने से बचाने के लिए उसपे रोजाना वेसलिन पेट्रोलियम जेलि लगाये इससे एड़ियां नर्म बनी रहती है!!