Make beautiful hair and shiny with just a few simple home remedies

Make beautiful hair and shiny with just a few simple home remedies

बालो को सुंदर और चमकदार बनाये बस कुछ आसान घरेलू उपाय करके_

सेलेब्रिटी जैसे बालो का सपना पूरा करे चुटकियों मे
ना ज्यादा पैसे ना ज्यादा मेहनत बस कुछ आसान से टिप्स फॉलो करे और बालो की खूबसूरती मे चार चांद लगाये!!
खूबसरत और shiny बालो की इच्छा हर किसी की होती है पर कुछ लोगो को पता नही होता कि हम अपने बालो के लिये ऐसा क्या करे जिससे हमारे बाल भी खूबसरत शाइनिंग सिल्की दिखे कई बार आपको कुछ तरीको का पता तो होता है पर वो चीजे आपको आसनी से नही मिल पाती पर हम आपको कुछ ऐसा आसन तरीका बतायेंगे जिससे आपको ज्यादा मेहनत नही करनी पड़ेगी और ना ही आपका ज्यादा वक़्त जायेगा!

Do you also want to make your beautiful hair , shiny and soft??

क्या आप भी चाहते है अपने अपने बालो को चमकदार और मुलायम बनाना ??

How to make hair soft and shiny??

बालो को मुलायम और चमकदार कैसे बनाये??

How to make hair soft and shiny

 
Let us know some easy ways to make hair beautiful and shiny.

आइए जानते हैं बालो को सुंदर और चमकदार बनाने के कुछ आसान तरीकें _

1. अलोवेरा coffee _

क्या आप जानते है अलोवेरा के साथ साथ coffee

भी हमारें बालों के लिये कितनी गुणकारी है!
आज हम आपको बतायेंगे की कॉफ़ी और अलोवेरा का किस तरह उपयोग किया जाता है बालो को सिल्की बनाने के लिये_
एक चम्मच coffee के साथ अलोवेरा पत्तियों का जेल ले और उसमे नीबू का रस और vitamin-e का कैप्सूल साथ मे अपना favourite शैम्पू ले और सबको मिक्सर मे चला ले फिर इसी से बालो को वाश करे एक use मे आपको बालो मे फ़र्क दिखने लगेगा!!

अलोवेरा coffee


2.मेथी/Fenugreek

मेथी हमारे सेहत के साथ साथ हमारे बालो के लिये भी बहुत लाभदायक होता है मेथी हमारे बालो की जड़ों को मजबूत बनाता है बालो को टूटने से बचाता है और बालो लो सिल्की शाइनिंग बनाता हैं!!
आइए जानते है बालो मे मेथी का use कैसे करे
मेथी दानो को रात मे भिगो कर रख दे सुबह उसमे अलोवेरा jel मिलाकर इसको पीस कर पेस्ट बना ले और बालो मे जड़ो से लेकर अच्छे से लगाये कुछ time के बाद शैम्पू karle इसका असर आपको बहुत जल्दी दिखने लगेगा अपने बालो पर!!

मेथी/Fenugreek


3. करिपत्ता/ Curry leaf
करिपत्ता हमारे खाने के स्वाद के साथ हमारे बालो की खूबसूरती को भी बढ़ाता है बस कुछ curry leaf हमारे बालो सिल्की शाइनिंग strong बनाने मे हमारी बहुत मदद करता है !
जानिये curry leaf बालो मे कैसे लगाये!
कुछ करी के पत्ते ले और साथ मे अलोवेरा और ग्रीन tea मे पानी मिलाकर पकाये 10 मिनट तक फिर बालो को shampoo करने के बाद इस मिश्रण को बालो मे लगाकार बिना धोये छोड़ दे इससे बाल कुछ ही time मे soft होने लगेंगे!!

करिपत्ता/ Curry leaf


4.जैतून का तेल/olive oil
जैतुन का तेल हमारे स्किन के साथ साथ हमारे बालो के लिये भी लाभकारी है जैतुन के तेल के इस्तेमाल से बाल सिल्की और चमकदार बनते है जैतुन के तेल मे कई तरह के विटामिन्स शामिल होते है जो हमारे बालो के लिये फयेदेमंद होते है इसे गुनगुना करके स्कैल्प पर लगाये इससे बाल जड़ो से मजबूत होते है और बाल सुंदर भी दिखते है!! 
जैतून का तेल/olive oil


5.दही /Curd 
अगर बालो को सुंदर चमकदार बनाना है तो आप दही का प्रयोग कर सकते हैं  दही में प्रोबायोटिक नामक कंपाउंड जाता है जिससे बालो के विकास मे आसानी होती है दही को प्राकृतिक कंडीशनर माना जाता है इसके इस्तेमाल से डैंड्रफ की समस्या को भी खत्म किया जा सकता है दही बालो को जड़ो से मजबूत बनाने के साथ बालों मे चमक भी लाता है!!
दही /Curd


6.सेब का सिरका  /Apple vinegar 
सेब का सिरका बालों के लिये काफ़ी फयेदेमंद साबित हुआ है! 
सेब का सिरका बालों में जमा गंदगी और तेल को साफ करता है। यह बालों के पीएच स्तर को संतुलित करने का भी काम करता है, जिससे बाल लंबे होते है और इनकी ग्रोथ बढ़ जाती है सेब के सिरके के इस्तेमाल से बाल सिल्की और चमकदार बन जाते है सेब इसके प्रयोग से बालों में मॉइस्चराइजर भी बना रहता है
इसके इस्तेमाल के लिये एक चम्मच सिरके मे एक कप पानी मिलाकर मिक्स करे और पहले शैम्पू करके  बालो को धुल ले फिर इस मिश्रण से बालो को धुले 
इसका प्रयोग हफ़्ते मे एक बार ही करे!!
सेब का सिरका  /Apple vinegar

Leave a Comment